Saturday, 20 October 2012

कम उम्र में ब्याह रोकेगा बलात्कार – स्त्री हित की सोच या दमन का नया तरीका?



                                  
खाप पंचायतें तो अपने फरमानों को लेकर चर्चा में रहती ही हैं लेकिन हाल ही में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने राज्य में महिलाओं के प्रति बढ़ती यौन आपराधिक घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए खाप पंचायतों के उस बयान या फिर यूं कहें फरमान को सही ठहराया है जिसके अनुसार लड़कियों का विवाह 15 वर्ष की उम्र में कर दिया जाना चाहिए। इससे जल्दी विवाह कर दिए जाने से उनके साथ होने वाली बलात्कार की घटनाओं पर भी लगाम लगाई जा सकती है।

ओमप्रकाश चौटाला का यह बयान आते ही उनकी मानसिकता को लेकर कई सवाल खड़े हो गए। नारी सशक्तिकरण और उनके अधिकारों की पैरवी करने वाले लोगों के साथ-साथ महिलाओं के एक बड़े समूह को खाप पंचायतों के इस बयान पर चौटाला का स्वीकृति दे देना बिल्कुल रास नहीं आ रहा है। उनका कहना है कि हम 21वीं सदी में जी रहे हैं और हमें महिलाओं को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने की तरफ ध्यान देना चाहिए। ऐसे में एक वरिष्ठ राजनीतिज्ञ की ऐसी सोच बेहद ओछी प्रतीत होती है। ऐसे लोगों का कहना है कि बलात्कार करने वाला व्यक्ति महिला की ना तो उम्र देखता है और ना ही उसे इस बात से कोई सरोकार होता है कि वह महिला विवाहित है या अविवाहित। वह स्त्री को केवल एक भोग की वस्तु समझता है जिसका उपयोग कभी भी और किसी भी अवस्था में किया जा सकता है। ऐसी घिनौनी मानसिकता वाले व्यक्ति अपनी हवस शांत करने के लिए विशेष तौर पर किसी अविवाहित स्त्री को ही नहीं तलाशते। अगर ओमप्रकाश चौटाला यह मानते हैं कि विवाह बलात्कार से बचने का एकमात्र उपाय है तो उनकी यह सोच वास्तविकता से बहुत दूर है। क्योंकि आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो कितने ही ऐसे मसले हमारे सामने हैं जिनमें विवाहित स्त्री को ही कभी अपने परिवार के किसी पुरुष या फिर किसी बाहरी पुरुष की हैवानियत का शिकार होना पड़ा है।

वहीं दूसरी ओर ओमप्रकाश चौटाला के बयान और उससे जुड़े तर्कों को सही ठहराने वाले लोगों का कहना है कि कम उम्र में विवाह करने से लड़के और लड़की दोनों का ही अनैतिक कृत्यों में लिप्त होने की संभावना कम हो जाएगी। पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव और टी.वी, इंटरनेट के बढ़ते उपयोग के कारण आज बहुत सी बातें समय से पहले ही समझ आने लगती हैं जिसका दुष्प्रभाव बच्चों के नैतिक आचरण पर पड़ता है। शारीरिक संबंधों के प्रति उनकी बढ़ती रुचि भी उनके कदम भटका देती है। इसीलिए कानून बनाकर विवाह करने की उम्र को 18 और 21 से घटाकर 15 और 18 कर देनी चाहिए। वे लोग जो यह मानते हैं कि विवाह में देरी होना ही बलात्कार की घटनाओं को बढ़ाता है, का स्पष्ट मत है कि बलात्कार जैसी घटनाओं को नियंत्रित या पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए जितनी जल्दी हो सके विवाह कर देना चाहिए। 
                          Notices for Girls to marry at a young age
             
                 
एक वरिष्ठ और अनुभवी राजनीतिज्ञ के इस बयान से जुड़े विभिन्न पक्षों पर विचार करने के बाद चंद सवाल हमारे सामने हैं जिनका जवाब ढूंढ़ना नितांत आवश्यक है, जैसे:

1. क्या वाकई विवाह की उम्र को घटाकर या लड़कियों का कम उम्र में विवाह कर उन्हें बलात्कार की घटनाओं से बचाया जा सकता है?
2. क्या खाप पंचायतें और ओमप्रकाश चौटाला जैसे राजनीतिज्ञ स्त्रियों की आत्मनिर्भरता को बाधित करने में विश्वास रखते हैं?
3. क्या कम उम्र में महिलाओं का विवाह करना उनके अधिकारों और उनकी अपेक्षाओं के साथ अन्याय नहीं है?
4. और अंत में सबसे महत्वपूर्ण सवाल – क्या ओमप्रकाश प्रकाश चौटाला स्वयं यह गारंटी ले सकते हैं कि विवाह के बाद कोई भी महिला किसी की हैवानियत का शिकार नहीं बनेगी?

जागरण जंक्शन इस बार के फोरम में अपने पाठकों से इस बेहद महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुद्दे पर विचार रखे जाने की अपेक्षा करता है। इस बार का मुद्दा है:

कम उम्र में ब्याह रोकेगा बलात्कार – स्त्री हित की सोच या दमन का नया तरीका?
आप उपरोक्त मुद्दे पर अपने विचार स्वतंत्र ब्लॉग या टिप्पणी लिख कर जाहिर कर सकते हैं।

Friday, 19 October 2012

गूगल से पैसा कमाने के आसान तरीके

             

आज इंटरनेट का प्रयोग लगभग हर युवा करता है. कई युवा तो दिन में कई-कई घंटे इंटरनेट के आगे बैठ कर बिताते हैं. यह इंटरनेट भी बड़े काम की चीज है. यूं तो हम इसका इस्तेमाल अपने ज्ञान अर्जन और अन्य जरूरी कामों के लिए करते ही हैं लेकिन सोचिए अगर यही इंटरनेट आपको पैसा कमा कर दे तो कैसा रहेगा?             जी हां, आज जीमेल और गूगल तो सभी इस्तेमाल करते हैं ना. अगर आप भी गूगल का इस्तेमाल करते हैं और आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन है तो कुछ सरल उपायों से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.
पैसा आज सबसे बड़ा है. चाहे नौकरीपेशा आदमी हो या कोई बेरोजगार सभी आय के अन्य स्त्रोतों की खोज में रहते हैं. इंटरनेट और गूगल के माध्यम से अगर आप चाहें तो घर बैठे ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं. जरूरी है तो बस थोड़े ज्ञान और सतर्कता की.आइए जानें कुछ ऐसे सरल उपाए जिसकी मदद से आप गूगल और इंटरनेट के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं:          
          
              



  • ब्लॉगर (Blogger): आप चाहे तो लोगों के लिए उपयोगी ब्लॉग बनाकर, ऑनलाइन मैगजीन निकालकर, ई-ट्यूशन, ई-काउंसलिंग आदि के जरिए पैसे कमा सकते हैं. लेकिन याद रखें आप जो साइट या ब्लॉग बनाएं, उसे अंग्रेजी में भी जरूर रखें।  इससे उस पर गूगल एडव‌र्ड्स का सपोर्ट लिया जा सकता है. ऐसा हो जाने पर गूगल द्वारा आपकी साइट या ब्लॉग पर जो एड चलाए जाएंगे, उस पर हर क्लिक पर आपको कुछ पैसे मिल सकते हैं.
इस तरह आप महीने में अच्छे पैसे कमा सकते हैं. खास बात यह है कि इस तरह की साइट या ब्लॉग कहीं से भी ऑपरेट किया जा सकता है, बस आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.    
          
        
               
        
Google Adsense – गूगल एडसेंस: अगर आप ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग चलाते हैं तो गूगल एडसेंस के जरिए आप ब्लॉग पर विज्ञापन भी लगा सकते हैं, जिससे कुछ कमाई का जरिया बन सकता है. गूगल एडसेंस आपके ब्लॉग पर विज्ञापन देता है. इसके द्वार हर क्लिक पर आपको पैसा मिलता है.       





            

                 
                     
Google Adwords - ऐड वर्ड्स: गूगल ऐड वर्ड्स ऑनलाइन कमाई के साधनों में से एक फीचर है. इसके माध्यम से गूगल आपके प्लेटफॉर्म पर दूसरे लोगों के प्रोडेक्ट का कई तरह से विज्ञापन करता है.                            
                                                Google Checkout- गूगल चेकऑउट: जिस तरह बैंकिग सर्विसेज में पैसे के लेन-देन पर कुछ शुल्क बैंकों के पास जाता है उसी तरह अगर आप गूगल चेकऑउट का इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट के लिए करते हैं तो आपको भी फायदा होगा. इससे जैसे-जैसे गूगल का वेबबिजनेस ट्रांजेक्शन बढ़ता है, वैसे-वैसे यूजर की इनकम भी बढ़ती है.                                     





                                                          


इसके अलावा ऐसी कई साइट्स हैं जो आपको अपनी साइट पर रजिस्ट्रेशन करवाने, मेंबर जुड़वाने और अन्य गतिविधियों के लिए पैसे देती हैं. ऐसी वेबसाइट का प्रयोग करने के लिए आप चाहें तो कई ई-मेल आईडी खोलकर चार-पांच बेसाइट्स के साथ जुड़ें और अच्छा पैसा कमाएं.
           

                   



नोट: लेकिन ध्यान रखें जहां इंटरनेट की दुनिया ने आपको पैसा कमाने के इतने साधन दिए हैं वहीं इंटरनेट पर धोखाधड़ी के भी कई मामले सामने आते हैं. अगर कोई वेबसाइट आपको पहले पैसा डिपॉजिट या जमा करवाने की बात कहे तो उस पर कतई विश्वास ना करें और साथ ही अपने बैंक से जुड़ी निजी जानकारी देने से जितना हो सके बचें.
http://technology.jagranjunction.com/2012/10/09/how-to-earn-money-through-internet-गूगल /



मोबाइल बैटरी की लाइफ़ बढ़ाने के कुछ टिप्स


मोबाइल आज हर इंसान की मौलिक जरूरतों में से एक बन चुका है. मोबाइल ने इंसान को जो आजादियां दी हैं उनके बारे में सभी जानते हैं. लेकिन क्या मोबाइल ने सिर्फ हमारी परेशानियां कम की हैं या कुछ नए आफत भी दिए हैं? अगर बात हम मोबाइल से होने वाली आफत की करें तो मोबाइल रखने का सबसे बड़ा सरदर्द है मोबाइल की बैटरी को समय-समय पर चार्ज करना. इस अंक में आपके इसी सरदर्द का इलाज लेकर आए.


अगर आप बहुत छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें तो यह आपके मोबाइल की बैटरी को बहुत हद तक बढ़ाने के लिए कारगर होगा. कई लोग मोबाइल की बैटरियों को रातभर चार्ज करने के छोड़ देते हैं ऐसा करने से मोबाइल चार्ज तो हो जाता है लेकिन उसका चार्ज इतना ज्यादा हो जाता है कि वह कई बार ब्लास्ट भी कर देता है.

आइए जानें कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल की बैटरी को दीर्घायु बना सकते हैं:

मोबाइल चार्जिंग का समय: एक्सपर्ट्स का कहना है कि सामान्य रूप से मोबाइल एक से डेढ घंटे में चार्ज हो जाता है. ज्यादा देर चार्ज होने पर उसके फटने का खतरा बढ जाता है. चार्जिंग में लगा होने पर मोबाइल से बात न करें.




मोबाइल की बैटरी अगर गर्म हो जाए: अगर लंबी बात करने की वजह से आपकी बैटरी अधिक गर्म हो गई है तो मोबाइल बंद कर बैटरी निकाल उसे थोड़ा ठंडा होने दें.

नोट: मोबाइल की बैटरी को निकालकर धूप में रखने की भूल कतई ना करें.

मोबाइल से बैटरी निकालते समय ध्यान दें: मोबाइल से बैटरी निकालने से पहले स्विच ऑफ कर दें नहीं तो मोबाइल का सॉफ्ट डाटा उड़ सकता है.
वाइब्रेशन को कहें ना: मोबाइल पर फोन आया है या नहीं इसकी जानकारी के लिए वाइब्रेशन से ज्यादा सुरक्षित कॉलर ट्यून है. कॉलर ट्यून ना सिर्फ आपकी बैटरी बचाता है बल्कि यह वाइब्रेशन से मोबाइल के गर्म होने और फिर फटने के डर को भी कम करता है.

घटिया बैटरी: अगर कंपनी द्वारा दी गई बैटरी खराब हो गई है तो आप उसकी जगह नई बैटरी लेते समय कंजूसी कतई ना दिखाएं.                                                                
   
                       
  एंड्रॉयड फोन के लिए कुछ खास टिप्स
आज अधिकतर लोगों के पास आपको एंड्रॉयड फोन मिलेंगे. इन फोनों के साथ एक बहुत बड़ी दिक्कत यह है कि इनकी बैटरी अधिक दिन तक नहीं चलती यहां तक कि कुछ बढ़िया कंपनी के मोबाइल की बैटरी लाइफ भी मात्र एक दिन या 20 घंटे ही होती है. ऐसे में एंड्रॉयड फोन रखने वालों को अपने मोबाइल का चार्जर साथ लेकर घूमना पड़ता है. लेकिन अगर एंड्रॉयड फोन के साथ आप कुछ सावधानियां अपनाएं तो आपकी बैटरी लाइफ बढ़ सकती है.

Tips and Tricks to Extend Mobile Battery Life of Android Phones:
  • वाई-फाई और जीपीएस को करें बंद: अगर आप वाई-फाई (Wi-Fi), ब्लूटूथ (Bluetooth), या जीपीएस (GPS) का उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो उन्‍हें बंद रखें. इन एप्लीकेशन को बिना मतलब में चलाने का मतलब है बैटरी को बिना वजह खर्च करना.
  • मैप का इस्तेमाल ना हो तो उन्हें बंद रखें: जब आप मानचित्र या नेविगेशन एप्लिकेशन का उपयोग नहीं कर रहे हों, तो उन्‍हें स्‍क्रीन पर खुला न छोड़ें.
  • स्क्रीन की चमक (Brightness of Mobile): अपने मोबाइल की चमक कम रखें. मोबाइल स्क्रीन की अधिक चमक आपके बैटरी पर प्रभाव डालती है.

सावधानं! कंही आपकी यह हरकत महंगी ना पद जाये




मोबाइल, इंटरनेट और फेसबुक आज ऐसी चीज बन गए हैं जो लगभग हर युवा वर्ग की पहुंच में हैं. मनोरंजन के यह साधन आज युवाओं के लिए एक नशे की तरह हो चुके हैं. इस नशे में वह इतने धुत्त हो जाते हैं कि उन्हें अच्छे और बुरे का कुछ ख्याल ही नहीं रहता और इसी में युवा अश्लीलता की तरफ मुड़ने लगते हैं.

Nudity on Emails and SMS: अश्लीलता की तरह मुड़ता शौक
इंटरनेट पर न्यूड फोटो देखना और उसे शेयर करने के साथ अश्लील मैसेजों को भेजना तो अब बेहद आम हो चला है. लेकिन परेशानी तब होती है जब कुछ बेहद मनचले किसी अनजान को इस तरह के मैसेज और तस्वीरें भेजते हैं जो ऐसी चीजें पसंद नहीं करता और इसकी कंप्लेन पुलिस को करता है. ऐसी स्थिति में पहले पुलिस गुनहगार को पकड़कर पहले समझाती थी और फिर बाद में दूसरी बार पकड़े जाने पर सजा देती थी लेकिन अब पुलिस कोई पहला मौका नहीं देगी. तो अगर आप या आपकी जानकारी में कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसे सावधान कर दीजिए.

New Act against Nudity: नया कानून
ईमेल या एमएमएस के जरिए किसी महिला की अश्लील तस्वीर को भेजना अब तीन साल तक की सजा का सबब बन सकता है. यह सजा पहली बार पकडे़ जाने पर मिलेगी. केंद्र सरकार ने महिलाओं की छवि अश्लील तरीके से प्रस्तुत करने को रोकने संबंधी अधिनियम-1986 में संशोधनों को मंजूरी दे दी है. अब इसे संसद में मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा. संशोधनों के दायरे में टीवी कार्यक्रम और इलेक्ट्रॉनिक सामग्री भी आएगी.
 सजा सख्त बनाते हुए संशोधित विधेयक में प्रावधान किया गया है कि पहली बार दोषी पाए जाने पर अपराधी को अधिकतम तीन साल की कैद और 50 हजार से 1 लाख रुपये तक का जुर्माना देना होगा. दूसरी बार अपराध करने वाले के लिए जहां 2 से 7 साल तक की कैद होगी, वहीं 1 लाख से 5 लाख रुपये तक जुर्माना संभव होगा. केंद्र सरकार के अनुसार नए संशोधनों का उद्देश्य इंटरनेट, मैसेजिंग के जरिए महिलाओं के खिलाफ समाचारों में अश्लील छवि का प्रसार रोकना है.
                                                        
पहले का कानून
2000 में बनाए गए इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी एक्ट की धारा 66 के सेक्शन ए के तहत मोबाइल या इंटरनेट के माध्यम से किसी भी स्त्री को अश्लील एसएमएस, ई-मेल या तसवीरें भेजना, धमकी देना या फोन पर अश्लील बातें करना संज्ञेय अपराध माना गया है. अर्थात केवल स्त्री द्वारा दर्ज कराए गए एफआईआर के आधार पर पुलिस आरोपी को बिना वारंट जारी किए पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में 24 घंटे तक रख सकती है. इसके लिए पुलिस को कोर्ट से अनुमति लेने की भी आवश्यकता नहीं होती. इसके अलावा आई.पी.सी. की धारा 499 के तहत ऐसा करने वाले व्यक्ति पर मानहानि का भी मुकदमा दर्ज किया जा सकता है और आरोप सिद्ध हो जाने पर उसे तीन साल के लिए कारावास की सजा भी हो सकती है.

अगर आपके साथ ऐसा होता है तो
अगर आपको कोई बारबार अश्लील एसएमएस और ईमेल भेजता है तो पुलिस या महिला हेल्पलाइनों का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके लिए आप निम्न नंबर का प्रयोग करें:
दिल्ली के लिए
100 (Delhi Police Helpline): यह दिल्ली पुलिस की फ्री हेल्पलाइन नंबर है. इस नंबर पर कॉल करके अगर कोई आपका पीछा कर रहा है या आपके साथ छेड़खानी की कोशिश कर रहा है या फिर आपके गंदे एसएमएस कर रहा है तो उसकी जानकारी दे सकते हैं.
1091(Women Helpline in Delhi): अगर महिलाओं को किसी तरह की परेशानी है तो वे इस नंबर पर कॉल कर सकती हैं.
1096(Women Helpline in Delhi): अश्लील एसएमएस भेजने, पीछा करने व फोन करने पर 1096 पर कॉल कर सकते हैं. इस नंबर पर कॉल करने पर आपका नाम गुप्त रखा जाता है. आप अश्लील एसएमएस को 9911135446 पर फारवर्ड भी कर सकते हैं. किसी भी तरह की परेशानी पर महिलाएं 27894455 लैंड लाइन पर फोन भी कर सकती हैं.

उत्तर प्रदेश में
1010(UP Police Helpline): उत्तर प्रदेश में मोबाइल पर फोन या अश्लील एसएमएस भेजकर लड़कियों को परेशान करने वालों पर लगाम लगाने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1010 की शुरुआत की गई है जहां लड़कियां अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं.

Amiably(http://technology.jagranjunction.com/2012/10/14/beware-of-nudity-in-internet/)

Changing school uniform to protect yourself from dengue

             Union Health and Family Welfare Minister Ghulam Nabi Azad on Friday advocated changing school uniforms of children to full sleeves shirts and long pants to protect them from contracting dengue.
    
Azad contended that children are more "susceptible" to dengue by virtue of their uniforms, which include half-pants and half-sleeves, exposing them more to the risk of mosquito bites leading to dengue.
    
"Therefore, my submission would be that at least for the next two-three months till this thing (anti-dengue efforts) is over, schools should be advised to tell parents to see that their children are fully dressed," he said.
    
He was speaking to reporters after chairing a review meeting over dengue with health ministers of four southern states, besides Puducherry.
    
Boys were especially prone to mosquito bites as they wore shorts and half-sleeves, he said.
    
However, it was left to Education Ministers of respective states to issue guidelines but it has been decided children should not be exposed to mosquito bites, he said.
    
"This can be a personal protection and even elders can adopt this," he suggested.
    
Azad said the Centre and the southern states are seriously working to bring dengue cases down but "that doesn't mean our coming here (is due) to a panicky situation."
    
Decisions taken in today's meeting included involving local bodies more in ensuring cleaner localities and fogging and spraying activities as part of anti-larva efforts to hit at the sources of mosquito-breeding, he said.